Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के होटल ग्रांड में शनिवार को डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल अनिल कुमार सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में जिले भर के डाककर्मियों के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.कार्यक्रम शुरू होने से पहले बरबीघा की धरती पर पहुंचते ही अनिल कुमार सिंह का बैंड बाजे के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
आगत अतिथियों का स्वागत नवादा मंडल के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार के द्वारा अंग वस्त्र और पुष्प उच्च देकर किया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अनिल कुमार सिंह द्वारा डाक विभाग द्वारा जनहित में चलाए जा रहे सुकन्या समृद्धि योजना, बचत बैंक खाता, आवर्ती जमा खाता, एनएससी, केवीपी, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना समेत अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
उन्होंने ने बताया कि चौपाल का उद्देश्य घर-घर तक डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी पहुंचानी है. उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोग अपने नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं.कार्यक्रम में उपस्थित केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार ने कहा कि अपने बेहतरीन कार्य प्रणाली की वजह से डाकघर एक बार फिर से लोगों के बीच विश्वास पात्र बनता जा रहा है.इसका पूरा श्रेय चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार सिंह को जाता है.
उन्होंने अपने कार्य कुशलता के दम पर घर-घर तक डाकघर की पहुंच स्थापित करके बता दिया कि इस आधुनिकता और इंटरनेट के युग में भी डाकघर लोगों के साथ है. डाकघर के माध्यम से पैसे की जमा निकासी भी काफी सुगम हो गया है. कार्यक्रम में मौजूद मेंहुस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह साहित्य अन्य लोगों ने भी संबोधित करके डाकघर के खूब प्रशंसा किया.
इस अवसर पर नवादा मंडल के सहायक डाक अधीक्षक केशव लाल, सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार, बरबीघा डाकघर के उप डाकपाल मोहम्मद महताब खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.