Barbigha:-शेखपुरा जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से सोमवार यानी 26 अगस्त को बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में भारोत्तोलन का जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया गया. जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार के दिशा – निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राओं एवम खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रायल का आयोजन राज्य स्तरीय कैम्प एवम राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी खिलाड़ियों के चयन के उद्देश्य से होता है. उन्होंने बताया कि वेटलिफ्टिंग एक ओलिम्पिक गेम है. भारत का इसमें प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. यह खेल संभावनाओं से भरा है ऐसे में इसका छोटे-छोटे गाँवों-कस्बों में प्रसार आवश्यक है.ट्रायल में हरिशरण, हिमांशु, अंकित, रणवीर, आलोक, अरमान का चयन सुनिश्चित किया
गया.विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह एवम प्राचार्य सुधांशु कुमार ने इस आयोजन के लिए जिला एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया एवम छात्रों-खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.कार्यक्रम संचालन में पवन कुमार, स्पर्श कुमार, उदेश कुमार, सुमन कुमार, वीरेंद्र कुमार एवम कौशल कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही.