Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ले में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में सोमवार की देर संध्या धूमधाम से जन्माष्टमी त्योहार में मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गौशाला समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल अधिकारी राहुल सिन्हा अपने परिवास संग शामिल हुए.गौशाला पहुंचने पर उनका लोगों के द्वारा फूल माला पहनकर और चुनरी ओढ़ाकर
भव्य स्वागत किया गया.गौशाला के सक्रिय सदस्य राजीव कुमार उर्फ रजनू और उनकी पत्नी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाई गई. जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को 56 प्रकार का भोग भी लगाया गया था. पूजा के उपरांत लोगों के बीच प्रसाद वितरण करने के बाद गौ माता को गुड और चना भी खिलाई गई.एसडीएम राहुल सिन्हा के द्वारा भी अपने परिवार
के साथ गौ माता को गुड़ चना खिलाकर आशीर्वाद लिया गया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण गौशाला में आकर काफी अच्छा लगा. यहां के लोगों का गायों के प्रति प्रेम देखकर मन काफी आनंदित है.उन्होंने गौशाला समिति से जुड़े लोगों को आस्वस्त किया कि वे सदैव गौशाला के बेहतरीन के लिए तन मन धन से सहयोग करते रहेंगे. बताते चलें की गौशाला में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे.लोगों ने पूरे भक्ति भाव से भगवान
कृष्ण के प्रति अपने श्रद्धा व्यक्त किया.इस अवसर पर बरबीघा बाजार निवासी प्रदीप गुप्ता के द्वारा अपनी पुत्री का तुलादान भी करवाया गया. मौके पर गौशाला समिति के सचिव धर्मेंद्र कुमार, एडवोकेट उपेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, रामसागर, राजीव कुमार उर्फ चुन्न,अमित डोकानिया, बबलू स्वर्णकार, अंजू गुप्ता, रिंकू कुमारी, गुंजा देवी, सहित माफी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए.