प्रमंडल स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर डॉ अशोक हुए सम्मानित

Please Share On

Sheikhpura:- मुंगेर प्रमंडल स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर शेखपुरा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह को सम्मानित किया गया है. मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.
जानकारी के अनुसार कॉविड-19 के दौरान रोगियों को बेहतर सेवा देने को लेकर रेड क्रॉस रोटरी क्लब का चिल्ड्रन वेलफेयर द्वारा सम्मानित किए जाने के अलावा अधीक्षक के रूप में सदर अस्पताल के कायाकल्प कार्यक्रम 2023- 24 में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने ,शेखपुरा में मॉडल प्रसब केंद्र का निर्माण करने, एसएनसीयू के बगल में यात्री सेड का निर्माण के साथ-साथ वर्ष 2022 -23में 272 पुरुष नसबंदी के साथ-साथ

930 महिलाओं का बंध्याकरण करने को लेकर दिया प्रशस्ति पत्र दिया गया है.डॉ अशोक कुमार सिंह लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करते रहे हैं. जिसका दूरगामी परिणाम भी देखने को मिला है. कोविड जैसे बड़े बुरे दौर में भी सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा के कारण जिले में मृत्यु दर काफी कम रही.अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उपलब्धि पर आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र



दिए जाने पर शेखपुरा सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार के अलावे सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, ब्लड बैंक के रणवीर कुमार सिंह , उपाधीक्षक नौशाद आलम, सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी ,शेखपुरा के अस्पताल प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, बीसीएम प्रभास कुमार पांडे समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

Please Share On