Sheikhpura:-एनएचएम कर्मियों के समर्थन में तीन दिवसीय हड़ताल के अंतिम दिन भी नियमित स्वास्थ्य कर्मियों ने आंदोलन जारी रखा.शेखपुरा सदर अस्पताल के समक्ष धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. एनएचएम कर्मियों के समर्थन कर रहे बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के के प्रमंडलीय मंत्री सुशांत कुमार ने कहा एफआरएस नियम वापस लेने, समान काम के बदले समान वेतन देने, वेतन वृद्धि, स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित कुल
13 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत 3 दिन का हड़ताल में समर्थन दिया गया.आगे भी अगर ऊपर से संगठन के पदाधिकारी का दिशा निर्देश प्राप्त होगा तो यह हड़ताल और तेज किया जाएगा.
इस मौके पर प्रमंडलीय मंत्री सुशांत कुमार, प्रमोद कुमार, अमरेंद्र पांडे, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, रणवीर कुमार सिंह, धर्मशिला कुमारी, ममता कुमारी, ज्योति कुमारी, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।