Sheikhpura:- किउल – गया रेलखंड बने कई वर्ष बीत गए परंतु यह रेलरूट आज भी उपेक्षा का शिकार है.बहुत ही कम ट्रेन इस क्षेत्र में चलती हैं.जिस वजह से लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को घंटे इंतजार करना पड़ता है. सही समय पर ट्रेन नहीं चलने से कई बार लबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों का ट्रैन छूट जाती हैं.जिसको लेकर लगातार यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और कई लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव के मांग की जा रही है.
इसी क्रम में जमुई सांसद अरुण भारती ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और ट्रेनों के विस्तार की मांग की है. जानकारी के अनुसार उन्होंने हमसफर एक्सप्रेस का शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव, पुणे एक्सप्रेस का शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव, गया – झाझा पैसेंजर को आसनसोल स्टेशन तक विस्तार करने शेखपुरा के मानपुर एवं पैगंबरपुर के समीप रेलवे गुमटी का निर्माण करने, चेवाड़ा नगर पंचायत को सिरारी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए 7.5 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किये जाने की मांग की है.
उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर जमुई और शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सोपा है. जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही उनकी समस्त मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. बताते चलें कि हमसफर एक्सप्रेस और पुणे एक्सप्रेस के ठहराव की मांग काफी समय से की जा रही है.इसके लिए अलग-अलग सामाजिक संगठन लगातार रेल विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर यहां ट्रेनों के ठहराव की मांग उठा रहे हैं.