शेखपुरा के लाल “झारखण्ड गौरव “सम्मान से हुए सम्मानित..जिले का नाम किया रौशन

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के लाल सदर प्रखंड के चाड़े गांव निवासी देवनंदन शर्मा आनंद उर्फ डी एन एस आनंद को झारखण्ड का प्रमुख दैनिक हिंदी समाचार पत्र प्रभात खबर ने  30 अगस्त 2024 को एक भव्य समारोह में झारखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित किया है. झारखण्ड की राजधानी रांची में आयोजित “झारखंड गौरव सम्मान समारोह” में डी एन एस आनंद को यह सम्मान झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार के हाथों मिला है.

झारखण्ड राज्य में लोगों के बीच वैज्ञानिक चेतना जगाने के कार्य को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया है. डीएनएस आनंद  साइंस फॉर सोसायटी,‌ झारखंड संस्था के महासचिव हैं तथा वैज्ञानिक चेतना साइंस वेब पोर्टल के सम्पादक हैं. जमशेदपुर, झारखंड के सबसे पुराने दैनिक हिंदी अखबार में 1980 से 2013 तक उपसम्पादक के रूप में कार्य करते हुए सेवानिवृत होकर बच्चों के साथ ही समाज में वैज्ञानिक चेतना जागृत करने का कार्य कर रहें हैं.



देवनंदन शर्मा आनंद चाड़े गांव निवासी स्व राम प्रसाद शर्मा के पुत्र हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा 1971 में डी एम हायर सेकंडरी स्कूल, शेखपुरा से तथा उच्च शिक्षा, एम ए (त्रय) एवं एल एल बी, रांची यूनिवर्सिटी से पूरी की।

Please Share On