Barbigha:-वी द पीपल अभियान एवं एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में संवैधानिक मूल्यों पर आधारित “संविधान से समाधान” विषयों पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया.यह आयोजन नगर क्षेत्र में सामाचक मोहल्ला स्थित इंद्रा वृद्धा आश्रम के सभागार में आयोजित की गई थी.29
से 31 अगस्त तक चलने वाली इस कार्यशाला में 30 युवाओं ने अपनी भागीदारी द.जिन्हे गुरुग्राम से आए वी द पीपल अभियान टीम के पार्टनर हेड प्रवीण कुमार सहित उनके सहयोगी फेसलिटेटर डॉली ने युवाओं को संविधान सहित अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी. वही स्थानीय पार्टनर संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव बिनोद
कुमार ने बताया कि संविधान विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों में जागरूकता से समाज में बदलाव लाना ही मुख्य उद्देश्य है.कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को “सिटीजन चैंपियन” का प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि प्रो शिव भगवान गुप्ता, संस्था के सचिव बिनोद कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता के द्वारा दिया गया.