Barbigha:-भारतीय जनता पार्टी का मेगा सदस्यता अभियान 2024 पूरे देश भर में 2 सितंबर से शुरू हो गया.बरबीघा में भी सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय स्थित प्रदेश नेत्री डॉ पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ एक आवश्यक बैठक किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई.इसके बाद बैठक में पहुंचे बरिष्ठ कार्यकर्ताओं प्रोफेसर रामविलास सिंह, डॉक्टर मुनेश्वर बाबू प्रोफेसर
सुधीर मोहन शर्मा, प्रोफेसर अमरकांत सिंह, जिला महामंत्री विनोद माथुर आदि को डॉ पूनम शर्मा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.सभा को संबोधित करते हुए डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि प्रत्येक छः बर्ष के अंतराल पर पार्टी के लोगों को पुनः सक्रिय सदस्य बनना पड़ता है.आज इस अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्य बनाकर फिर से कर दी है.इस स्कीम के तहत पूरे देश भर में कोई भी मिस्ड कॉल, नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूरआर कोड स्कैन करके पार्टी का सदस्य बन सकता है.
उन्होंने बताया कि पूरे देश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के 18 करोड़ सदस्य थे जोकि सोमवार को शून्य पर आ गए.फिर से एक नए सिरे से लोगों को सदस्य बनाने का काम शुरू हो गया है.इस अभियान के तहत सबसे पहले खुद पीएम मोदी पार्टी के सदस्य बने.पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.इस अभियान के तहत सभी वरिष्ठ सदस्य पार्टी का सदस्यता ग्रहण करने के बाद डोर टू डोर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को भाजपा की नीतियो और जनहित में किये जा रहे कार्यों से अवगत भी कराया जाएगा.ताकि लोग पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्य बन सके.वही लोगों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर रामविलास सिंह ने कहा कि देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए भाजपा ही एकमात्र सही विकल्प है. इसलिए भाजपा को और मजबूती प्रदान करने के लिए हम सभी को एक बार फिर से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करना चाहिए.
बैठक के दौरान डॉक्टर पूनम शर्मा को आगामी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर बरबीघा से चुनाव लड़ने हेतु मांग भी रखी गई.उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसके लिए पार्टी की उच्च स्तरीय कमेटी के पास मांग रखी जाएगी. कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर पूनम शर्मा का पार्टी हित और जनहित में किया जा रहे कार्यों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की गई.
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष सतीश विद्यार्थी, अनिल सिंह अनिल साव, शिवबच्चन सिंह, अजय यादव, प्रमोद कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.