
Barbigha:-बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में शनिवार को धूमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमा पंडालों में स्थापित की गई. इस दौरान जगह-जगह लोगों की काफी भीड़ देखी गई.भक्तों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा की गई. इस अवसर पर जगह-जगह कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.सुबह से ही भगवान गणेश की लाउडस्पीकर पर बज रही भजन और गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा.

कुछ लोगों के द्वारा घर में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. लोजपा (रा) की प्रदेश युवा महासचिव सीमा सिंह के द्वारा भी इस बार रामपुर सिंडाय गाँव मे भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई. उन्होंने बताया कि वे वर्षों से मुंबई में रहकर ही इस त्यौहार को धूमधाम से मानते थे.लेकिन इस बार अपने गांव में पूरे परिवार और समाज के साथ मिलकर इस त्यौहार को मना रही हूं.सीमा सिंह के द्वारा पूरे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ


भगवान श्री गणेश की पूजा करने के बाद आरती उतार कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया गया.पौराणिक कथा के मुताबिक, भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जी का जन्म हुआ था.इसलिए हर साल इस दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.सीमा सिंह ने बताया कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है क्योंकि उनकी पूजा करने से साधक के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. गणेश चतुर्थी,

बाधाओं को दूर करने वाले और ज्ञान व समृद्धि के संरक्षक भगवान गणेश के सम्मान में मनाई जाती है.पौराणिक कथा के मुताबिक,गणेश चतुर्थी के ही दिन महर्षि वेदव्यास ने भगवान गणेश से महाभारत की रचना को क्रमबद्ध करने की प्रार्थना की थी.