नेशनल इंस्पायर अवार्ड अवार्ड के लिए बरबीघा के छात्र का चयन

Please Share On

Barbigha:-एसआर रामानुजन क्लासेस और बरबीघा के राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय का छात्र धनराज कुमार का विज्ञान एवं तकनीक विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नेशनल इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन किया गया है. बताते चले विगत 31 अगस्त 2024 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षन परिषद पटना में राज्य स्तरीय परियोजना एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें पूरे राज्य के 168 चयनित प्रतिभागी अपने अपने प्रोजेक्ट को लेकर उपस्थित हुए थे.

जिसमे 16 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है. धनराज ने दिव्यांग व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए एक ऑटोमैटिक व्हील चेयर बनाया था जो की आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से चलता है.धनराज काफी दिनों से बरबीघा के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एसआर रामानुजम क्लासेज़ के तकनीक लैब में अपनी परियोजना को बनाने के लिए सीख रहे थे.



वर्तमान में 38 बाल वैज्ञानिक को यहाँ रिसर्च करने के लिए सिखाया जा रहा है. इस संबंध में साइंस फॉर सोसाइटी के समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बधाई देते हुए कहा की यह बड़े ही गर्व की बात है कि अपने शेखपुरा जिला का छात्र बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा. शैक्षणिक समन्वयक अमित कुमार ने जानकारी दिया

की धनराज अपनी प्रोजेक्ट को 17 से 19 सितंबर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित करेगा. उक्त विषय में साइंस फॉर सोसाइटी के शिवम् राज , संयुक्त समन्वयक नरेंद्र कुमार , रंजन कुमार विद्यालय शिक्षक रितेश रंजन आदि ने बधाई दी.

Please Share On