केरल एसोसिएशन बिहार के द्वारा ओणम का किया गया भव्य आयोजन..जादूगर गोपीनाथ हुए सम्मानित

Please Share On

Barbigha:- केरल एसोसिएशन बिहार के तत्वावधान में बरबीघा संत मेरीस इंग्लिश स्कूल, बिहार में आयोजित ओणम उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध जादूगर ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित एवं गिनीज़ बुक में भी अपना नाम दर्ज कर चुके परोपकारी श्री गोपीनाथ उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती दीप्ति केएस ने की.एसोसिएशन के वैसे सदस्य जो अपनी शादी का 25वां सालगिरा मना रहे थे उन्हें इस समारोह में सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं केरल से संबंधित विभिन्न व्यंजन की व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम में बिहार के अलग अलग क्षेत्र के विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लगभग 500 लोगों ने भाग लिया.आयोजित समारोह में ओणम के अवसर पर आयोजित किए गए विभिन्न खेलों के विजेताओं और उच्च शिक्षा में सफलता हासिल करने वाले सदस्यों के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.



ओणम के इस आयोजन को बिहार में इस तरह से आयोजित किया गया जिससे लोगों को अपने केरल क्षेत्र की याद आ गई.श्री गोपीनाथ ने अपने प्रेरणादायक शब्दों और जादू से कुछ ही समय में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.अपनी पेशा जादू दिखाना छोड़ चैरिटी करने की निर्णय के बारे में बताते हुए उन्होंने लोगों को भावुक कर दिया.

ज्ञातव्य हो की श्री गोपीनाथ भारत के नामचीन जादूगर में से एक है. लेकिन अब वे जादू दिखाने के कार्यों कोछोड़कर असहाय लोगों को मदद करने का काम कर रहे है.श्री गोपीनाथ ने अपनी लिखी हुई पुस्तक को केरल एसोसिएशन बिहार के पदाधिकारियों को देकर सम्मानित करने का काम किया। समारोह का समापन एसोसिएशन की सचिव श्रीमती बिंदू अनिल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Please Share On