Barbigha:-भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सोमवार को बरबीघा पहुंचे. बरबीघा पहुंचते ही सर्वप्रथम बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.इसके बाद वे माउर गाँव पहुंचे कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. गांव में स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के घर भी पहुंचे.
जहां डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के प्रपौत्र निशांत कुमार के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.इसके बाद गांव में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर उनके द्वारा बैठक भी किया गया.बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान केवल लोगों को पार्टी से जोड़ने का ही नहीं बल्कि विकसित भारत के मजबूत नींव को खड़ा करने की भी शुरुआत है.
भाजपा का यह सदस्यता अभियान हमारे और आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा कि जो घटनाएं बांग्लादेश और पाकिस्तान में घटित हो रही,उसी तरह की घटना कुछ लोग भारत में करने की मंशा पहले हुए हैं. पश्चिम बंगाल के साथ-साथ बिहार के कुछ जिलों में भी ऐसी स्थिति देखने को मिली है.अगर आप लोग चाहते हैं कि इस तरह की स्थिति भारत में पैदा नहीं हो तो राष्ट्रवाद की सोच रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के हाथों को मजबूत बनाने का काम करे.
इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा श्री बाबू द्वारा निर्मित, जर्जर हो चुके पुस्तकालय के जीर्णोद्धार की भी मांग की गई जिस पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस पहल की जाएगी.वही मौके पर उपस्थित डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने का काम करती है. पार्टी में आज तक किसी एक व्यक्ति का वर्चस्व नहीं रहा है.
देश विरोधी ताकतों से लड़ने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत हो इसके लिए सभी को एक बार फिर से भाजपा का मजबूती से साथ देना चाहिए.मौके पर उपस्थित उपमुख्यमंत्री के द्वारा सैकड़ो लोगों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई गई. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद, विनोद माथुर, डॉ विनोद कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे