सीबीएसई क्लस्टर-थ्री में संत मेरीस के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-सीबीएसई क्लस्टर-थ्री बिहार-झारखंड अंतर विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में संत मेरीस इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने कुल चार पदक अपने नाम किया.जिसमें से एक स्वर्ण, एक रजत एवं दो कांस्य पदक शामिल है.प्रतियोगिता में अनमोल कुमारी ने अन्डर-14 बालिका वर्ग के लंबी-कूद में 4.4 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक हासिल की. आर्यन कुमार ने अन्डर-14 बालक वर्ग में लंबी कूद में 5.19 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक हासिल किया. साकेत कुमार में अन्डर-17 बालक वर्ग में ऊँची कूद में

1.60 मीटर लंबी कूद में 5.45 मीटर की छलांग लगाकर दो कांस्य पदक अपने नाम किया.यह प्रतियोगिता विकास विद्यालय, राँची में 10 सितमबर से 14 सितमबर 2024 तक आयोजित किया गया था.
ज्ञातव्य हो की अनमोल कुमारी एवं आर्यन कुमार अन्डर-14 वर्ग में लंबी कूद में राष्ट्रीय-स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार है. मालूम को इस तरह की प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से स्वर्ण पदक हासिल करने वाली जिला की एकलौती पहली बालिका है.



इस मौके पर खेल प्रशिक्षक शरद कुमार ने कहा की अनमोल कुमारी आने वाले समय में भारत के लिए पदक लाकर दे सकती है. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति के एस ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं खेल प्रशिक्षक शरद कुमार की प्रसंशा करते हुए कहीं की आगे राष्ट्रीय-स्तर पर पदक लाने के लिए विशेष रूप से तैयारी कराइए. ताकि इस स्कूल के बच्चे अपने देश के लिए पदक ला सके. इस मौके पर खेल प्रशिक्षक गोविंद कुमार एवं किरण कुमारी मौजूद थी.

Please Share On