जन आक्रोश प्रदर्शन की तैयारी को लेकर हुई बैठक..28 तारीख को होगा प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरबीघा अंचल कमिटी की बैठक रविवार को राजेंद्र भवन स्थित पार्टी कार्यालय मे किया गया.बैठक में बरबीघा के सभी गांव मे पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा टीम बनाकर पदयात्रा, ग्राम सभा, आम सभा और प्रचार गाड़ी निकालने को लेकर सर्वसम्मती फैसला लिया गया.पार्टी के नेता धर्मराज कुमार ने बताया कि जिले के अंदर जमीन सर्वे के क्रम में दाखिल खारिज, राशन वितरण और

प्रीपेड मीटर जैसे मामलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचारकिया जा रहा है. इन तमाम मुद्दों को लेकरपार्टी द्वारा आगामी 28 सितंबर को शेखपुरा संभलनायक के सामने विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा.इस प्रदर्शन में बरबीघा अंचल से भी हज़ारो लोगों को लेकर जाने का काम करेंगे.उन्होंने बताया कि बरबीघा के अंदर किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिलाओं को बड़े पैमाने पर संगठित करने



का काम किया जा रहा है.जो 28 सितंबर को शेखपुरा के सड़क पर उतरकर भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ने का काम किया है. आगे भी जनता के हक के लिए यह लड़ाई चलती रहेगी.

Please Share On