Desk:-पटना में चल रहे भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक का दो दिवसीय महाधिवेशन संपन्न हो गया.इस महाधिवेशन में संगठन से जुड़े हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.बरबीघा के तेउस गांव निवासी तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कुमार भी अपने समर्थकों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मजबूत संगठन का भी नीव रखा गया. संगठन के अध्यक्ष के रूप में संजय कटकमवार जबकि महासचिव के रूप में जनार्दन पांडेय को सर्वसम्मति से चुना गया.
वही बिहार राज्य के ब्रजकिशोर ठाकुर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एस.पी. तिवारी को संगठन सचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप में प्रकाश कुमार पांडेय को चुना गया.वही असम राज्य के विकाब्दीन चौधरी को राष्ट्रीय सचिव जबकि पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार पद पर जयंत वर्मा को नियुक्त किया गया. राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्री हंसराज अकेला ने तदाशय की घोषणा करने हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की भी घोषणा की.
जिसमे सर्वश्री अभय शर्मा (बंगाल), केदार एवे स्वपन तरफदार (बंगाल), डा. भूरेखा , गोपाल कुमार एवं सत्येन्द्र नारायण सिंह (बिहार), नरेश शर्मा (म.प्र.), वैभव गारसे (महाराष्ट्र), आर परिस्वामी (तमिलनाडु) साना सिंह दास (असम), शिवजी यादव (बिहार) एवं रामेश्वर कुशवाहा (झारखंड) को राष्ट्रीय पार्टी का सदस्य चुना गया. संगठनों के संयोजक के पद पर राजकुमार भरत, आजाद हिंदू किसान मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में सत्येन्द्र नारायण सिंह को जबकि सह संयोजक केके रूप में चंद्रशेखर सुमन को चुना गया.
आजाद हिंद यूथ ब्रिगेड के लिए चंद्रशेखरम, आजाद हिंद पीपुल्स मिशन के लिए शीलम झा भारती तथा आजाद हिंद महिला बिगेड के लिए क्षितिज प्रकाश जबकि सोशल मीडिया प्रभारी के लिए अशोक कुमार के नाम की घोषणा की गई.अधिवेशन में पार्टी के झंडे के निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, वनों के विनाश, शिक्षा व्यवस्था, पार्टी की सदस्यता, तथा अन्य कई विषयों पर प्रस्ताव पारित किए गए.
अधिवेशन में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, जदयु के पुरुषोत्तम राज, समाजसेवी अशोक कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.कार्यक्रम में संगठन के 14 राज्यों से 200 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे जबकि कुल 26 प्रतिनिधि ने विचारमंथन में शिरकत की.नेताजी सुभाष के आजाद हिंद सरकार के राष्ट्रीय गीत के साथ पार्टी का अधिवेशन सम्पन्न हुआ.