नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए मोतियाबिंद के मरीजों को भेजा गया विरायतन

Please Share On

Barbigha:-मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन करवाने के लिए मंगलवार को सुरक्षित वाहन से विरायतन के लिए रवाना किया गया.पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव स्थित सूर्य मंदिर के निकट से कुल 66 मरीजों को भेजा गया है. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सिंकु देवी, समाजसेवी गोपाल कुमार सिंह और मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह , बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के

डायरेक्टर डॉ आनंद के साथ काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. इस संबंध में डॉ आनंद कुमार ने बताया कि बीते 14 सितंबर को सूर्य मंदिर के निकट में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम विरायतन के द्वारा भी सहयोग किया गया था.नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक कुमार के द्वारा जांच के दौरान मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए मरीजो का चयन किया गया था.



पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मरीजो के सफल ऑपरेशन के लिए मंगलवार को रवाना किया गया.डॉ आनंद ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान रहने और खाने-पीने का खर्च भी संस्था के द्वारा उठाया जाएगा. ऑपरेशन के उपरांत सभी को पुनः सुरक्षित वाहन के द्वारा घर तक वापस छोड़ा जाएगा. इस दौरान मरीज को एक रुपये का भी खर्च भी उठाना नहीं पड़ेगा. बताते चले की आईजीआईएमएस के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार तथा डॉ आनंद कुमार के

द्वारा लगातार क्षेत्र में इस तरह का आयोजन करके लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जा रहा है.डॉ ऋषभ ने बताया कि आगे भी *ऑपरेशन मोतियाबिंद अभियान* के तहत इस तरह का आयोजन प्रत्येक पंचायत में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों का मकसद गरीब लोगों तक सही चिकित्सा व्यवस्था को पहुंचना है.इस मानवीय पहल को लेकर डॉक्टर आनंद और डॉक्टर ऋषभ की क्षेत्र में लोग प्रशंसा भी करने लगे हैं.

Please Share On