Barbigha:-बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने को लेकर रविवार की देर संध्या बरबीघा में बरनवाल जाति के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बरनवाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू नेता राजू बरनवाल शामिल हुए.नगर क्षेत्र के बरनवाल पंचायत भवन में आयोजित की गई बैठक में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. बैठक में बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
लोगों को संबोधित करते हुए राजू बरनवाल ने कहा कि हमारा समाज इस समय जागरूकता के अभाव में राजनीतिक रूप से हाशिए पर खड़ा है.इसके कारण बरनवाल जाति को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.उन्होंने कहा कि हम लोगों को एकजुट होकर राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी, ताकि पूरे समाज को उचित अधिकार मिल सके. इशारों इशारों में उन्होंने भाजपा और एनडीए गठबंधन के सभी तमाम पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोगों के बंधुआ मजदूर
नहीं है.अगर हमारे हक की बात नहीं की गई तो हम भी पाला बदलने के लिए मजबूर हो जाएंगे.उन्होंने कहा कि बिहार के आर्थिक जगत में बड़ी हस्ती कहलाने के बावजूद भी व्यवसायियों के साथ-साथ बरनवाल जाति के लोग सुविधाओं का लाभ लेने में काफी पिछड़े हैं. बरनवाल समाज के लोग लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव सभी मे अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं. बावजूद बरनवाल समाज के लोगों को उनके अधिकार की सुविधा नहीं मिल पाती है. बरनवाल समाज को उनका बड़ी भक्त दिलाने के लिए राज्य के सभी
जिले में भ्रमण किया जा रहा है. समाज को एकजुट करके अपने अधिकार के लिए लड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है.आगामी 20 अक्त्तूबर को बरनवाल समाज के लोगों के द्वारा ओबीसी में शामिल कराने के लिए पटना के गर्दनीबाग में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मांग पूरी नहीं होने की दशा में वे लोग अपनी मांगों को सरकारों के समक्ष पूरी सख्ती से उठाने के लिए दिसंबर महीने में पटना के बापू सभागार में बैठक कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे.
राजू बरनवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस दिशा में पहल कर बरनवाल समाज को ओबीसी में शामिल कराने की मांग की है. इस मौके पर बरनवाल पंचायत संघ के अध्यक्ष पवन बरनवाल के अलावा, दिनेश बरनवाल राजेश बरनवाल विशाल बरनवाल निशु कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे