नालन्दा से अपहृत छात्र शेखपुरा से सकुशल किया गया बरामद..दोनों जिलों की पुलिस ने की कार्रवाई

Please Share On

Barbigha:-नालंदा जिला के लखनुबीघा गाँव से अपह्रत छात्र को अस्थवां थाने की पुलिस ने शेखपुरा टाउन थाने के पुलिस के सहयोग से माटोखर गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया.इसके साथ अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार घटना शेखपुरा जिले से सटे नालंदा जिले के अस्थवां थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनुबीघा गांव की बताई जा रही है. जहां के स्थानीय निवासी मदन मोहन के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार का अपहरण कर लिया गया था.उसे छुड़ाने के बदले 36 लाख रुपए के डिमांड की गई थी.

इस घटना के बाद परिजन सकते में आ गए.आनंन-फानन में थाने को सूचित किया और किसी तरह 5 लाख की व्यवस्था कर अपहर्ता को फोन किया.इसके बाद परिजनों को मटोखर गांव के समीप पैसा लेकर बुलाया गया.वहीं इस दौरान थाने को भी सूचित कर दिया गया था.जैसा ही वे लोग मटोखर गांव पहुंचे उक्त अपहर्ता पैसे की छिनतई करने लगा.इस बीच हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.जिसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गई.इस दौरान एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए.



भागने के क्रम में ग्रामीणों ने अपहर्ता को पकड़ कर जमकर पीट दिया.जबकि उनका पुत्र बरामद नहीं हो सका.जिसके बाद टाउन थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने उक्त अपहर्ता को अपने साथ थाने लेकर आ गयी. कड़ी पूछताछ के बाद टाउन थाने के कई टीमों ने मटोखर गांव में छापेमारी कर उक्त छात्र को शकुशल बरामद कर लिया.परिजनों ने बताया कि अपह्रत छात्र अपनी बहन को स्कूल छोड़कर लौट रहा था, तभी उसको रास्ते से अपहरण कर लिया गया.

वही विश्वासनिय सूत्रों ने बताया कि यह पूरा मामला साइबर क्राइम से जुड़ा बताया जा रहा है, पैसे के बड़े लेनदेन में इस घटना को अंजाम दिया गया.हालांकि अस्थवां थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद ही कुछ कही जा सकती है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस दौरान शेखपुरा और अस्थवां पुलिस की सजगता से उक्त छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया.

Please Share On