Sheikhpura:-सभी महा गरीब परिवारों को एक मुश्त ₹200000 लाख मुहैया कराने, भूमिहीनों को 5 डेसिमल आवासीय जमीन और पक्का मकान दिलाने संबंधी मांगों को लेकर अरियरी प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले और खेगरामस् के आह्वान पर गरीबों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया.इस अवसर पर भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड विजय कुमार विजय ने कहा कि जाति आधारित सर्वेक्षण के उपरांत राज्य के तकरीबन 95 लाख महा गरीब परिवारों को लघु धनी योजना के तहत ₹200000 रु की सहायता राशि देने की सरकारी घोषणा महज वादे तक की सिमट कर रह गई.
आय प्रमाण पत्र के झमेले और ऑनलाइन आवेदन के प्रावधानों के कारण एक क्रूर मजाक बनकर रह गई है.इस राशि के लिए 72000 हजार रु से कम वार्षिक आमदनी के आय प्रमाण पत्र की शर्त लगा दी गई है.जबकि प्रशासन ₹100000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है. जब सरकार के पास पहले से 95 लाख महा गरीब परिवारों का डाटा उपलब्ध है तो फिर आय प्रमाण पत्र क्यों मांगा जा रहा है.मौके पर ऐक्टू नेता कमलेश प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न गांवों के भूमिहीन परिवार को बासगीत जमीन का पर्चा दिया जाए.
उन्होंने सभी गरीब परिवारों को बिना शर्त एक मुश्त 2 लाख रु की राशि उपलब्ध करवाने, 72000 से कम आय प्रमाण पत्र जारी करने,सबको पक्का मकान और 200 यूनिट मुक्त बिजली देने, मनरेगा में लूट खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम और ₹600 दैनिक मजदूरी देने, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक अविलंब लगाने, स्मार्ट मीटर वापस लेने की बात कही.उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन मजदूर किसानों के साथ भेदभाव कर रही है.
साथ ही साथ किसानों के पटबन के साधन पैन को भरकर सड़क बना दिया गया है.फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. इस अवसर पर भाकपा माले नेता राजेश कुमार राय, विशेश्वर महतो, प्रमोद महतो, प्रवीण कुमार कुशवाहा, मनोज रजक, महेश पासवान, रामप्रवेश मांझी, चंद्रिका मांझी, महिला नेत्री तेतरी देवी, शर्मिला देवी, गौरी देवी, सुनीता देवी, विमली देवी आदि नेताओं ने धारणा को संबोधित किया