Sheikhpura:- दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। टाउन थाने में मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक का टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने अध्यक्षता की। इस बैठक में डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी और विभिन्न पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे । इस दौरान डीएसपी ने सभी पूजा समिति के सदस्यों को तै रुट पर ही मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालने का निर्देश दिया।
साथ ही सभी पूजा समिति के सदस्यों को समिति के कुछ सदस्यों के आधार कार्ड और नाम और नंबर जमा करने का निर्देश दिया है। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़े पूजा के समीप वॉलिंटियर्स को लगाने और आग से बचाव के लिए सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी और पूजा समितियों की परेशानियों को समझा उसके बाद समस्याओं को दूर करने का आश्वसन दिया है।
इसके साथ ही पूजा के दौरान प्रशासन हर तरीके से पूजा समिति के समस्याओं से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न करने का निर्देश दिया। किसी भी विपरीत परिस्थिति में तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है। पुलिस पदाधिकारी भी प्रत्येक समिति के समीप तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका भी खास ख्याल पूजा समिति के लोग रख रहे हैं। इस मौके पर पटेल दुर्गा पूजा समिति,
श्री श्री 108 छोटकी दुर्गा पूजा समिति, खांडपर श्री बल्लम ठाकुरवाड़ी दुर्गा पूजा समिति,सोनारवा दुर्गा पूजा समिति, जय जवान जय किसान भारत माता समिति, काली पूजा समिति, गिरिहिंडा दुर्गा पूजा समिति, गोल्डन चौक दुर्गा पूजा समिति, कदंपुआ दुर्गा पूजा समिति, इंदाय पर दुर्गा पूजा समिति सहित अन्य समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।