Sheikhpura:- नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.इसके साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया गया. शहर के चांदनी चौक से शुरू हुआ यह अभियान कटरा चौक, सब्जी मंडी, खांडपर, पटेल चौक, भोजडीह रोड, हुसैनाबाद रोड और स्टेशन रोड तक चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा.
टाउन थाना के पुलिस अधिकारी विक्रम कुमार और अन्य पुलिस बलों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार सड़क पर उतरे. इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण किए हुए लोगों की सामग्रियां भी जप्त कर ली गई. साथ ही कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया. इस अभियान के दौरान कुल 10500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान कई ठेला चालक पुलिस कर्मियों को देखकर भागते नजर आए, हालांकि अतिक्रमण अभियान के दौरान कुछ देर तो सब ठीक रहा.
लेकिन उनके जाते ही वापस से वही ठेला लगाकर फिर अतिक्रमण कर लिया गया.इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, टैक्स दारोगा मोहम्मद कैश खान, प्रधान लिपिक रंजीत कुमार के साथ अन्य कर्मी मौजूद रहे.बताते चले नगर क्षेत्र के अवैध तरीके से पड़ाव बनाने वाले ई-रिक्शा चालकों के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है.कई बार ई रिक्शा चालक आम लोगों से उलझते नजर आ जाते हैं.