Sheikhpura:-जिले के मेहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत रमनुबीघा गांव से अलग-अलग घटना में एक ही दिन में दो लोगों की मौत हो गई.इस घटना के बाद दिनभर गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. जानकारी के अनुसार खेत पटवन के लिए गए किसान मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.मृतक किसान की पहचान गांव के स्वर्गीय कुशेश्वर सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है.
प्रवीण कुमार अपने घर में इकलौता पुत्र था.उसी के भरोसे पूरे परिवार का भरण पोषण हो रहा था. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि गांव के पूर्व दिशा में लगभग 12 बजे के आसपास लेदामपाड़ी खंधा में करंट लगने से उनकी मौत हो गई. मृतक अपने खेत में पटवन के लिए मोटर चालू करने गया था.इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया.
मृतक प्रवीण कुमार के दो बच्चे हैं.घटना के बाद मेहुस थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना के बाद सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.एक ही गांव से एक दिन में दो लोगों की मौत की घटना चर्चा का विषय बना रहा.घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहुस थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मोटर चालू करने के दौरान किसान की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.थाने में एक यूडी केस अंकित किया गया है.बताते चले की गांव में एक विवाहिता की भी हत्या करने का आरोप लगा था. परिजन आत्महत्या और विवाहिता के मायके वाले हत्या का बात बता रहे थे.