Sheikhpura:-शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत ओनमा गांव में एक डीलर द्वारा बकाया राशन मांगने पर उपभोगता को पीटने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. डीलर रौशन कुमार के ऊपर उपभोक्ताओं के राशन में कटौती करने और धमकी देने का आरोप लगा है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल करने वाले उसी गांव के निवासी सौरव कुमार ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने डीलर से अपना पूर्ण राशन देने की मांग की, तो रौशन कुमार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उन्हें पीटने की धमकी देने लगे. सौरव कुमार ने बताया कि उसने घटना के दौरान चुपके से मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. लोग राशन वितरण प्रणाली में हो रही अनियमितताओं को लेकर सवाल खड़े कर रहे है.
जब इस मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए मीडिया कर्मियों ने डीलर रौशन कुमार से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन लगातार व्यस्त मिला. उधर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ अन्य ग्रामीण भी डीलर के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राशन कटौती या अंगूठा लेकर राशन देने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी राशन वितरण में गड़बड़ियों की शिकायतें आती रही हैं.
ग्रामीण जिला प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके और राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. यह समाचार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर लिखा गया है. हमारा चैनल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, यह एक जांच का विषय है.