दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर होगी का*रवाई..शांति समिति की बैठक में पूजा समिति के संचालकों बताया गया गाइडलाइन

Please Share On

Barbigha:-इस बार दुर्गा पूजा के दौरान पंडालो में यह विसर्जन जुलूस के दौरान बॉक्स वाला डीजे बजाने पर कार्रवाई हो सकती है. डीजे की जगह पर पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति प्रदान की जाएगी.लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी पूजा समितियां को अनुमंडल अधिकारी से लाइसेंस लेना होगा.उक्त बातें बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बुधवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान बताई.

इस बैठक में बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक पूजा समिति के अध्यक्ष शामिल हुए.थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंचलाधिकारी गौरव राय के साथ अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे.थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु लाइसेंस लेना जरूरी होगा.इसके लिए पूजा समिति के अध्यक्ष को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ थाने में आवेदन देना होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस और भोजपुरी गीतों के बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेंगे.



नियम का उल्लंघन करने वाले पूजा समिति के सदस्यों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के सदस्यों को 18 से 40 वर्ष के उम्र के बीच के लोगों को वालंटियर के रूप में तैनात करने को कहा गया है.खासकर झंडा चौक पर बड़की देवी जी के पास पहुंचने वाली महिलाओं की अपार भीड़ को देखते हुए वालंटियर के रूप में महिलाओं को भी शामिल करने की आग्रह की गई.उन्होंने सभी पूजा समिति के अध्यक्षों से आग्रह किया के क्षेत्र में कहीं भी कोई व्यक्ति अशांति फैलाते हुए पाया जाता है तो तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन को सूचित करें.

आसामाजिक तत्वों से खुद उलझने का प्रयास न करें.उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पूजा के दौरान संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.हमारे पुलिस किसी भी समस्या से निपटने में सक्षम है. बैठक के दौरान झंडा चौक और व्यापार मंडल पूजा समिति के पास विशेष महिला पुलिस बल की तैनाती की मांग की गई.जिस पर थाना अध्यक्ष ने कहा की स्थिति को देखते हुए इस पर पहल की जाएगी.

वही अंचल अधिकारी ने सभी लोगों को दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए त्योहार को भाईचारे के साथ प्रेम पूर्वक मनाने का आग्रह किया. इस अवसर पर विष्णुदेव आर्य, प्रमोद चंद्रवंशी, विपिन सिंह, मंटू चौधरी, जयपाल कुमार उर्फ भोला, विनोद चौधरी, शंभू सिंह, अरुण कुमार सहित विभिन्न पूजा पंडालों के अध्यक्ष शामिल रहे.

Please Share On