Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र नारायणपुर मोहल्ला में संचालित सार्क पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक की गई.बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आशीष रंजन द्वारा किया गया.इस बैठक में जिले भर के प्राइवेट स्कूल को होने वाले विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.बैठक में पहुंचे आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिले भर के छोटे बड़े सभी
प्राइवेट स्कूल के संचालकों को एक दूसरे का सम्मान करना होगा.किसी भी परिस्थिति में एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर पर रहना होगा.इसके लिए हमें संगठन में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभानी होगी.वह संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के संचालन में कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती है. स्कूल संचालकों को होने वाले समस्याओं को संगठन में रखकर उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
स्कूल संचालकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ जिले के तमाम बड़े पदाधिकारी के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने का प्रयास करूंगा.बैठक में शार्क पब्लिक इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल रोहित कुमार आदर्श विद्या भारती के संजीव कुमार, शंकर दयाल, गोपाल सिंह, एक्सीलेंस कान्वेंट के प्रिंसिपल पिंकेश आनंद यदि लोग उपस्थित रहे.