Barbigha:- स्थानीय बरबीघा एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में लक्ष्य फिजिकल ग्रुप के बैनर तले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लड़के और लड़कियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में शेखपुरा के साथ-साथ कई जिले के धावक ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर संतोष कुमार शंकु और समाजसेवी विलास यादव शामिल हुए. जबकि विशिष्ट तिथि के रूप में हाल ही में बिहार महिला दरोगा के रूप में चयनित हुई शांभवी कुमारी की भी उपस्थिति रही.
मुख्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. प्रतियोगिता में 5000 मीटर की रेस में लक्ष्य फिजिकल ग्रुप के धावक आलोक यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया.वही बलबापर गांव के रोहित कुमार को द्वितीय और मुकेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. 1600 मीटर की रेस में प्रथम स्थान पर अंकित कुमार द्वितीय स्थान पर रौशन कुमार और तृतीय स्थान पर सतीश कुमार रहे. वही लड़कियों के लिए आयोजित 1000 मीटर की रेस में पटना की रहने वाली सोनी कुमारी ने प्रथम और लक्ष्य फिजिकल ग्रुप की धावक प्रतिभा
कुमारी को द्वितीय जबकि जय हिंद फिजिकल ग्रुप शेखपुरा के शिम्पी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को मुख्यातिथि के द्वारा मेडल और शील्ड के साथ-साथ नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संतोष कुमार शंकु ने कहा कि जीवन में शिक्षा एक प्राथमिक उपलब्धि है. वही खेल कूद औऱ व्यायाम भी आपके स्वस्थ मस्तिष्क एवम शारीरिक स्वस्थता के बहुत जरूरी है.दौड़ एक अद्भुत अवधारणा है जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाती है.
किस तरह के प्रतियोगिता से जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है.उन्होंने जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दिया जबकि प्रतियोगिता में पीछे गए खिलाड़ियों को और बेहतर प्रयास करने की बात कही.इस अवसर पर बिहार महिला दरोगा में चयनित हुई शाम्भवी कुमारी ने कहा कि दौड़ को जीवन का भी हिस्सा बनाया. यह आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. मौके पर लक्ष्य फिजिकल ग्रुप के ट्रेनर रंजय कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे