गौशाला में महिलाओं ने किया डांडिया का आयोजन..खूब झूमि महिलाएं

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में देर संध्या महिला सदस्यों के द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया.इस आयोजन में गौशाला समिति से जुड़ी सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल हुई. गुजरात के प्रसिद्ध गरबा नृत्य पर महिलाओं और युवतियों ने जमकर डांस किया.महिलाएं समूह बनाकर एक दूसरे के साथ थिरकती हुई नजर आई.

डांडिया शुरू करने से पहले महिलाओं द्वारा गौशाला परिसर में भगवान श्री कृष्ण और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं ने मां दुर्गा से लोगों के लिए सुख समृद्धि और अमन चैन का कामना भी किया. बताते चलें कि श्री कृष्ण गौशाला समिति से जुड़ी महिलाएं लगातार सामाजिक स्तर पर अपनी सहभागिता दर्ज करवाती रहती है.इस अवसर पर महिला टीम की अगवाई कर रही अंजू गुप्ता ने कहा महिलाओं के सतत विकास और उत्थान के लिए हम लोगों का प्रयास हमेशा जारी रहेगा.



महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बन रही है. शिक्षित होने के साथ-साथ महिलाओं को कला और सांस्कृतिक रूप से भी आत्मनिर्भर होना पड़ेगा. इसके लिए सामाजिक बंधन को तोड़ते हुए मर्यादा में रहकर महिलाओं को हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी होगी. वही रिंकू कुमारी ने नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्र सिर्फ पूजा और अनुष्ठान का पर्व ही नहीं है, बल्कि नारी सशक्तीकरण को सेलिब्रेट करने का शुभ अवसर भी है.

मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की अपार शक्ति नारी सशक्तीकरण का प्रतीक है.मां दुर्गा को आदि शक्ति के रूप में पूजा जाता है.हर महिला के अंदर भी मां दुर्गा का वास होता है. इसलिए महिलाओं को अपने अंदर की शक्ति पहचान कर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए.इस अवसर पर रिंकु, नूतन , रेखा,बबिता, रूबी, गुंजन , सुलेखा, विनीता, हेमा, श्रुति, काजल सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.

Please Share On