बरबीघा के विभिन्न पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए पहुंचे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ऋषभ

Please Share On

Barbigha:-आइजीआइएमएस पटना में पदस्थापित मशहूर हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार बरबीघा के विभिन्न पूजा पंडालो में स्थापित मां की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए पहुंचे.उनके साथ डॉ आनंद कुमार समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

सबसे पहले वे पुरानी शहर में स्थित छोटकी देवी जी के दर्शन के लिए पहुंचे.इसके बाद महुआतल में स्थित मंझली देवी जी, झंडाचौक पर स्थित बड़की देवी जी, तैलिक ठाकुरबाड़ी पंचायत भवन नव दुर्गा पूजा समिति बुल्लाचक, काली पूजा समिति गोलापर सहित अन्य पूजा पंडालो में पहुंचकर मां का दर्शन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा उनका जगह-जगह स्वागत भी किया गया.



इस अवसर पर डॉक्टर ऋषभ कुमार ने कहा कि नवरात्रि हिंदू धर्म के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले त्यौहार में से एक प्रमुख त्यौहार है जो असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. नवरात्रि पवित्रता, शक्ति और दिव्यता का प्रतीक हैं. ‘नवरात्रि’ शब्द का अर्थ है ‘नौ रातें’.यह वर्ष का सबसे लंबा हिंदू त्योहार है, जो नौ रातों और दस दिनों तक चलता है.नवरात्रों के दौरान, नौ अलग-अलग दिनों में देवी शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

वही डॉ आनंद ने कहा कि.नवरात्रि सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं है बल्कि यह एक सांस्कृतिक उत्सव है जो लोगों को एकजुट करता है और खुशी और सकारात्मकता फैलाता है.

यह एकता, विविधता और सहनशीलता के मूल्यों को बढ़ावा देता है और हमें बुराई और अन्याय के खिलाफ लड़ने की जरूरत को याद दिलाता है. डॉ ऋषभ कुमार ने क्षेत्र वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मां से सभी के लिए मंगल कामना भी किया.

Please Share On