Barbigha:-सोमबार को एसकेआर कॉलेज बरबीघा में बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई.जिसमें सर्वप्रथम उनके प्रतिमा के समक्ष पूजन एवं हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ.इसके बाद प्रभारी प्राचार्य डॉ राज मनोहर कुमार ,डॉक्टर उपेंद्र प्रकाश दास, डॉक्टर बीपी मौर्य ,संतोष कुमार ,अरुण कुमार,चंद्रमौली,सत्येंद्र नारायण सिंह इत्यादि ने श्री बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ राज मनोहर कुमार ने श्री बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की.उन्होंने श्री बाबू के लिए भारत रत्न की मांग सरकार से की और इसे जन आकांक्षा बताया. डॉक्टर उपेंद्र प्रकाश दास ने श्री बाबू को एक कुशल प्रशासक बताया.उन्होंने कहा कि विकास की अवधारणा का सबसे खूबसूरत उदाहरण डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह थे.इस अवसर पर छात्रों ने भी श्री बाबू को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
वही बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह का 137वीं जयंती बरबीघा कांग्रेस आश्रम में भी मनाई गई. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंभू सिंह की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसी नेताओं ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान अपने संबोधन में शंभू सिंह ने कहा कि उनके शासनकाल में संसद के द्वारा नियुक्त फोर्ड फाउंडेशन के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री श्री एपेल्लवी ने अपनी रिपोर्ट में बिहार को देश का सबसे बेहतर शासित राज्य मानते हुए बिहार को देश की दूसरी सबसे बेहतर अर्थव्यवस्था बताया था.
अविभजित बिहार के विकास में उनके अतुलनीय, अद्वितीय व अविस्मरणीय योगदान के लिए “बिहार केसरी” श्रीबाबू को आधुनिक बिहार के निर्माता के रूप में जाना जाता है.अधिकांश लोग उन्हें सम्मान और श्रद्धा से “बिहार केसरी” और “श्रीबाबू” के नाम से संबोधित करते हैं.वही पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस नेता गोवर्धन सिंह आदि ने कहा कि मृत्यु शैया पर पड़ी अपनी पत्नी को छोड़कर राष्ट्र के लिए गिरफ्तारी देने वाले वे एक महान जन नेता थे.
श्री बाबू को किसी जाति, धर्म या संप्रदाय में नहीं बांटा जा सकता है. बिहार के मंदिरों में दलितों को प्रवेश दिलाने के बाद और जमीदारी प्रथा को खत्म करने के बाद वे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे.इस अवसर पर शंभु प्रसाद सिंह. इंदुभूषण सिंह दयानन्द मालाकार, सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा, डॉ दीपक कुमार, हरि शंकर, गोपाल कुमार, संदेश कुमार, संजय पहलवान, बीरेंद्र सिंह, बिकाश कुमार वीर, आदि लोग उपस्थित रहे.