
Barbigha:-साइबर सेल, शेखपुरा द्वारा बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में ‘साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी’ को लेकर एक अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया. यह कार्यक्रम डीएसपी (हेड क्वार्टर) सुश्री ज्योति कश्यप, साइबर थाना के इंस्पेक्टर गौरव कुमार एवं साइबर सेल के कर्मी धीरज कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में पावर पॉइंट के माध्यम से बच्चों को साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई एवं साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के टिप्स भी दिए गए. इंटरनेट एवं सोशल साइट्स के सही, संयमित एवं सुरक्षित


इस्तेमाल के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। विद्यालय में इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु कुमार द्वारा प्राचार्य द्वारा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया एवं उन्हें सम्मानित भी किया गया.
