सेवाओं के मॉल के रूप में कार्य कर रहा डाक विभाग:-अनिल सिंह

Please Share On

Barbigha:वर्तमान समय में विभिन्न सामाजिक सेवाओं के लिए भारतीय डाकघर आम लोगों के लिए सबसे भरोसेमंद संस्थान बन चुका है.भारतीय डाकघर सेवाओं के मॉल के रूप में राज्य के दस हज़ार से अधिक शाखों में कार्य कर रहा है.जहां एक ही छत के नीचे लोगों को सामाजिक सेवाओं के तहत सैकड़ो तरह की सेवाएं प्रदान की जा रही है.उक्त बातें भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल के मुख्य महा डाक अध्यक्ष अनिल सिंह ने बरबीघा उप डाकघर में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के समक्ष बताई.

वे हाल ही में मरम्मत करवाई गई डाकघर का गुरुवार की संध्या निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.उन्होंने डाकघर में उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए आम लोगों के लिए समर्पित कर्मचारियों का हौ सला अफजाई भी किया.इस दौरान सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार के साथ-साथ अन्य लोगों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया.इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डाक विभाग में बहुत कुछ बदल गया है. साधारण तथा पंजीकृत डाक के अलावा स्पीड पोस्ट, एक्सप्रेस पार्सल, प्रीमियम पार्सल आदि की सुविधा जुड़ चुकी है.



इतना ही नहीं अब यह विभाग ई-पोस्ट द्वारा त्वरित संदेश भेजने का भी काम शुरू कर दिया है. पहले केवल मनी आर्डर के द्वारा धन अंतरण की सुविधा थी, अब इलेक्ट्रानिक मनी आर्डर, इंस्टेंट मनी आर्डर, वेस्टर्न यूनियन, मनीग्राम, एमओ विदेश, आइएफएस मनी आर्डर, मोबाइल मनी आर्डर ट्रांसफर के जरिए देश-विदेश में त्वरित धन अंतरण की सेवा शुरू हो चुकी है.शुरुआत में डाक विभाग के पास केवल अपने कर्मचारियों के लिए जीवन बीमा की सुविधा थी, अब इसमें केंद्र व राज्य कर्मचारी तथा ग्रामीणों को भी शामिल कर लिया गया है.

लोगों के भरोसे कारण ही अब तक इसका कारोबार 26 लाख करोड़ से अधिक तक पहुंच चुका है. 23 अक्टूबर को रिकॉर्ड एक दिन में बिहार भर में 29 हज़ार खाते खोले गए.अपने मूल उद्देश्यों के साथ ही इस विभाग ने बैंकिंग के जरिए विभिन्न तरह के खाते खोलकर बड़े पैमाने पर राजस्व इकट्ठा करने कामब किया है जो राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में अपनी भागीदारी निभाता है. धीरे-धीरे तकनीकी सुविधाओं से लैस होकर यह विभाग भी बैंकों की तरह जनता की सेवा कर रहा है.फोन-पे, गूगल-पे की तरह ही डाक-पे की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है.

इससे ग्राहक सिर्फ डाकघर ही नहीं बल्कि किसी भी बैंक का नंबर लिंक करके पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.कोर बैंकिंग के जरिए हर डाकघर को एक-दूसरे से जोड़ने की पहल भी जारी है. इसके अलावा ट्रेन टिकट की बुकिंग, सामानों के आयात निर्यात, लोन की सुविधा, सरकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन, पार्सल का देश-विदेश तक डिलीवरी, बच्चों के लिए पेंशन योजना, बेटियों के लिए कल्याण समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पासपोर्ट बनाने की सुविधा, विश्वकर्म योजना का लाभ, सूर्य घर योजना सहित अनगिनत सेवाएं डाकघर प्रदान कर रहा है.

मेरा दावा है कि आम लोग डाकघर द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद अन्यत्र किसी भी संस्थान में काम के लिए नहीं जाएंगे. इसके अलावा एक बार फिर जल्द ही बरबीघा उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने की सेवा का प्रारंभ करने की बात भी उन्होंने कही.

Please Share On