Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक में स्थित श्री कृष्ण गौशाला से 43 वर्षों के बाद पुनः गोपाष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में गायों को पारंपरिक वेशभूषा में सजाया गया था.शोभा यात्रा निकालने से पूर्व गौशाला समिति से जुड़ी महिलाओं के द्वारा गौ माता की विधिवत पूजा अर्चना की गई.गौशाला से निकलकर शोभायात्रा तीन मुहानी मोड, तैलिक ठाकुरबारी पंचायत भवन, गोलापर, बुल्लाचक, महुआतल, थाना चौक, पुरानी शहर आदि मोहल्ला होते हुए वापस गौशाला में आकर समाप्त हुआ.
इस दौरान शोभायात्रा में शामिल गायों और गौ सेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.वही गौ माता के लिए जगह-जगह स्वादिष्ट चारे की व्यवस्था की गई थी.शोभायात्रा के दौरान कई जगह पर लोगों ने गौ माता की आरती भी उतारी. इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार, आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, डॉ आनंद कुमार आदि जैसे लोग शामिल हुए.
इस अवसर पर डॉ ऋषभ कुमार ने कहा कि एक नवजात शिशु के लिए मां के दूध के बाद गाय का दूध ही सर्वोत्तम आहार माना जाता है.शायद इसीलिए गाय को माता का दर्जा दिया गया है.मुझे खुशी है कि इस सर्वश्रेष्ठ सनातनी परंपरा में शामिल होने का अवसर मिला है.वही संजीव कुमार ने कहा कि गाय की सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा मानी गई है. संतोष कुमार शंकु ने कहा कि आदिकाल से ही गाय को सर्वश्रेष्ठ धन की संज्ञा दी गई है. गौशाला के उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि आज से ठीक 43 वर्ष पहले 1981 में इस तरह की शोभायात्रा गौशाला से निकाली गई थी.
इन बीच के सालों में गौशाला लगभग समाप्त हो गया था. लेकिन गौसेवा के प्रति बरबीघा वासियो के मन में उत्पन्न हुई अटूट श्रद्धा ने इसे फिर से जीवंत बना दिया.उन्होंने शोभा यात्रा के दौरान नगर वासियों से बरबीघा गौशाला के लिए नियमित रूप से दान करने की अपील भी की. गौशाला के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि गाय की सेवा राष्ट्र की सेवा के समान माना गया है.इस शोभा यात्रा में गौशाला समिति से जुड़ी सैकड़ो महिलाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
शोभायात्रा के दौरान लोग गौ माता की जय, सनातन श्रेष्ठ है आदि जैसे नारे लगाते रहे.महिला सदस्य अंजू गुप्ता ने कहा कि उन्होंने गौशाला से जुड़कर कई बार साक्षात गौ माता की कृपा प्राप्त की है. मनुष्य को गौसेवा का तत्काल फल प्राप्त होता है. इस शोभायात्रा में उपाध्यक्ष मनीष कुमार, आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार,कमलेश साव, सागर प्रसाद,शंकर साव, डॉ आनंद कुमार, अमित डोकानिया, अंजू गुप्ता, रिंकू देवी, बबिता देवी, राकेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे.