विदेशी श*राब के साथ बरबीघा का युवक हुआ की गि*रफ्तार..अटैची में बंद कर ला रहा था श*राब

Please Share On

शेखपुरा:-अटैची में बंद करके विदेशी शराब लेकर लौट रहा बरबीघा के एक युवक को उत्पाद विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा यह छापेमारी शेखपुरा लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर सिरारी गुमटी के समीप किया गया.युवक बस के माध्यम से शराब लेकर बरबीघा लौटने की कोशिश कर रहा था.

छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के दारोगा मो इमरान तथा एसआई अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप में किया.गिरफ्तार तस्कर बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी थाना क्षेत्र के केवटी गांव निवासी पप्पू सिंह का पुत्र ज्योति शंकर बताया गया है.इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लखीसराय से शेखपुरा आने वाली एक यात्री बस पर आम यात्री की भांति अटैची में शराब की खेप लेकर शेखपुरा लौट रहा था.



उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर सिरारी के पास ही बस को रोक दिया और तलाशी अभियान शुरू किया.इस दौरान अटैची को जब्त कर लिया गया. जांच के दौरान उसके अंदर से 39 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.वही गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध स्थानीय उत्पाद थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की करवाई की जा रही है.युवक बाहर से शराब लाकर कारोबारियों तक पहुंचाने का काम करता था.

Please Share On