
Barbigha:-बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरबीघा तथा नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम विरायतन के सहयोग से जिले के मोहबतपुर गांव में आज मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.इस संबंध में शिविर के आयोजक तथा हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार तथा हृदय एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद कुमार ने बताया इस स्वस्थ शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों का मुफ्त इलाज करते हुए नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाएगा.

इसके अलावा वीरायतन के माध्यम से मोतियाबिंद के मरीजों के लिए नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक कुमार के द्वारा विशेष जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.जांच में मोतियाबिंद से ग्रसित पाए जाने वाले मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन भी वीरायतन में ही करवाया जाएगा.सबसे बड़ी बात यह है कि ऑपरेशन होने तक मरीज को ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.जांच के उपरांत मरीजों को ऑपरेशन के लिए ले जाने से लेकर ऑपरेशन के उपरांत घर तक सकुशल वापस छोड़ने तक की व्यवस्था की जाएगी.


इससे पहले भी बरबीघा में अब तक कई जगह शिविर का आयोजन करके सैकड़ो मोतियाबिंद के मरीजों को इसका लाभ पहुंचाया जा चुका है. डॉ ऋषभ कुमार ने बताया कि हमारा मकसद बरबीघा को मोतियाबिंद मुक्त बनाना है. जिसके लिए लगातार समय-समय पर विलायतन के माध्यम से सिविल का आयोजन किया जाता रहेगा.वही डॉक्टर आनंद ने बताया कि शिविर में आंखों के जांच के अलावा शुगर, बीपी, तथा विटामिन डी की जांच भी जाएगी. हृदय रोगी, चर्म रोगी, सर्दी खांसी बुखार के अलावा हड्डी और नस से संबंधित रोगों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाएगा.

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर डॉक्टर ऋषभ कुमार ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है.मैंने अपने पिताजी डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह को जीवन भर गरीब मरीजों का इलाज फ्री में करते हुए देखा है.उन्ही से प्रेरणा लेकर लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.उनका मकसद “स्वस्थ बरबीघा बढ़ते बरबीघा’ के सपने को साकार करना है.

बताते चले की 16 नवंबर यानी कि शनिवार की सुबह 9:00 से लेकर संध्या 5:00 बजे तक शिविर का आयोजन मोहम्मदपुर गांव के काली स्थान में किया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया राजीव कुमार भी लगातार लगे हुए हैं.