
Barbigha:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा से कुल दस बच्चों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के वर्ग छः में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा वर्ष में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है. विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने विद्यालय में एक समारोह का आयोजन कर सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. विद्यालय के प्रिंसिपल ई० पिंकेश आनन्द ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता कठिन

परिश्रम के पहियों पर चलती है.अगर सफलता की लालसा के साथ आप कठिन परिश्रम के पहिए पर विराजमान हो तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है.उन्होंने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल बच्चो में से कृष्ण केशव पिता मुकेश कुमार (गाँव काशीबिगहा, शेखपुरा) आयुषी राज पिता दिलीप कुमार (अम्बारी शेखपुरा) हर्ष राज पिता रजनीश कुमार (लोहान शेखपुरा) कन्हैया कुमार पिता कुमार कामेंद्र प्रसाद (शेखपुर),


राज आर्यन पिता इलिप पासवान (बड़हिया लखीसराय) सोनाली कुमारी पिता बुलबुल सिंह (निमी, शेखपुरा) दीपक कुमार पिता राजू कुमार (लखीसराय) अनुराधा कुमारी पिता राजीव कुमार (पैन शेखपुरा) प्रियांशु कुमार पिता त्रिपुरारी सिंह (रमनुबिगहा शेखपुरा) वैष्णवी सिंह पिता श्याम कुमार (बेदौली नालंदा) निवासी शामिल हैं.इस सफलता को हासिल करने में पूरे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा है.विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार की

ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को आगामी मेन्स परीक्षा के ले लिए बहुत-बहुत बधाई. पिंकेश आनंद ने बताया कि एक्सेलेंस काँवेंट स्कूल बरबीघा के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र के हजारों बच्चों के लिए साल दर साल एक सुनहरा अवसर साबित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है.यहां से वर्ग 6 के साथ–साथ विगत वर्षों से वर्ग 9 में प्रवेश के लिए भी ढेर सारे बच्चे सफल हुए थे. चाहे वो सैनिक स्कूल हो, मिलिट्री स्कूल, नवोदय,
वनस्थली विद्यालपीठ या बी०एच०यू० सभी में बच्चों ने सफल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वही विद्यालय के डायरेक्टर शत्रुघ्न प्रसाद ने भी सफल बच्चों को बधाई देते हुए मेंस परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया.