
Barbigha:-बीते एक दिसंबर को बरबीघा के गायत्री टीवीएस एजेंसी में हुई भीषण चोरी की घटना का लगभग एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है. इसके बावजूद पुलिस के हाथ अब तक इस मामले में खाली है.पुलिसिया कार्रवाई की धीमी गति को देखते हुए गायत्री टीवीएस एजेंसी के मालिक मनोज कुमार इस पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि एनएच के ठीक बगल में स्थित होने के बावजूद उनके टीवीएस एजेंसी में भीषण चोरी हो गई.इस घटना में उन्हें पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.घटना के बाद कई बार अब तक जांच के नाम पर टेक्निकल टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस शोरूम पर आ चुकी है. लेकिन अभी तक चोर को पकड़ने की दिशा में कोई ठोस पहल होता नहीं दिख रहा है.

मनोज कुमार ने बताया कि चोरी का उद्वेदन होने का उम्मीद अब धीरे-धीरे धूमिल होता जा रहा है.उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप कर त्वरित कार्रवाई करवाने की मांग की है.दरअसल एक दिसंबर की रात्रि बरबीघा बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग स्थित ठीक बगल में स्थित गायत्री टीवीएस शोरूम में भयंकर चोरी की घटना कौन जान दिया गया था.शोरूम का सभी शटर और काउंटर को काटकर और तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.घटना के दौरान लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक का पार्ट्स और नगदी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली गई थी.


पिछले 20 वर्षों से अधिक टीवीएस एजेंसी का संचालन कर रहे मनोज कुमार के शोरूम में चोरी होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी. घटना को लेकर शहर के वीआईपी और समाजसेवी लोगों ने पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़ा करते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया था. समाजसेवी अरविंद कुमार, अजय सिंह, हरिशंकर कुमार, मनोज यादव ने इस घटना प्रतीक ही प्रक्रिया देते हुए कहा कि अगर सही तरीके से पुलिस की गस्ती होती तो इस तरह की घटनाएं घटित नहीं होती. घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई भी शिथिल पड़ती दिखाई दे रही है.हालांकि घटना के बाद पुलिस ने सीख लिया और शहर में अब रात दिन गश्ती कर रही है.

जिस दिन गायत्री टीवीएस एजेंसी में चोरी हुआ उसी दिन रात्रि में अर्जुन टॉकीज सिनेमा हॉल के पास एक किराना दुकान में आग लगा दी गई थी.दुकानदार ने घटना को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना के दिन युवक उनके दुकान से सुलेशन खरीदने के लिए आए थे. दुकान में सॉल्यूशन नहीं मिलने से खफा युवकों ने दुकान में आग लगाने की बात कही थी.उसी रात को दुकान के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया था.इस घटना में दुकानदार को लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
दुकान में हुई आगलगी की घटना को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शामिल युवकों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ रहा है.पीड़ित दुकानदार ने भी अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को डिटेक्ट किया है.जल्द ही इस मामले का सफल उद्वेदन किया जाएगा. दूसरी तरफ गायत्री टीवीएस एजेंसी में हुई चोरी की घटना को लेकर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने कहा कि मामले का उद्वेदन करने के लिए पुलिस अपने हर एंगल से संभव प्रयास कर रही है. पुलिस टीम के साथ-साथ तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है.
घटना पर समाजवादी नेता ने दी प्रतिक्रिया
वहीं शहर में घटित इन तरह की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजसेवी नेता शिवकुमार ने कहा कि एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी मामले का उद्वेदन नहीं होना पुलिस की अकर्मण्यता को दर्शाता है. शहर में चोरी के अलावा छिनतई की घटना में भी वृद्धि हो रही है. अगर जल्द ही घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.