मधेपुरा के लिए शेखपुरा महिला हैंडबॉल टीम हुई रवाना

Please Share On

Barbigha:-12वीं बिहार राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेखपुरा जिला की टीम गुरुवार को रवाना हो गई. प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा से मधेपुरा के लिए टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

प्रतियोगिता 13 से 15 दिसम्बर तक मधेपुरा जिला के कामेश्वर मध्य विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी.टीम को हरि झंडी दिखाकर शेखपुरा जिला हैंडबॉल के जिला सचिव सह बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष आचार्य गोपाल और प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के प्राचार्य संजय कुमार ने रवाना किया.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रभात कुमार, प्रवीण कुमार, सुधांशु कुमार, नेशनल रेफरी बबलू कुमार इत्यादि मौजूद रहे.



टीम का कोच अमन कुमार एवं टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी मोहन और नीतीश कुमार को दी गई है.
टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
छोटी कुमारी ( कप्तान ) खुश्बू कुमारी(उपकप्तान) राधिका, सोनम, सुप्रिया, तनु, प्रियंका, अदिति राज, स्वर्ण राधिका, राशी कुमारी तथा हर्षिता शामिल है.
टीम के मुख्य प्रशिक्षक सह नेशनल रेफरी बबलू कुमार ने कहा टीम अच्छी स्थिति में है.खिलाड़ियों के मेहनत के दम पर टीम पदक जीतने में कामयाब होगी.

वही हैंडबॉल के संयुक्त सचिव यशपाल ने बताया विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडबॉल के अंडर-19 बालक वर्ग में भी शेखपुरा जिला ने इसी महीने तीसरा स्थान प्राप्त किया था.टीम इसी वर्ष जूनियर वर्ग में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है.इस बार भी टीम पदक की प्रबल दावेदार है.

Please Share On