
Sheikhpura:-शेखपुरा पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव के दिए गए बयान को काफी शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया.उन्होंने कहा नीतीश कुमार जी प्रत्येक वर्ष अलग-अलग जिलों में यात्रा करते हुए केंद्र और राज्य की योजनाओं का जायजा लेते रहते हैं.महिलाओं के बीच जाना और योजनाओं की समीक्षा

करना उनका कर्तव्य है.यात्रा की तिथि में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा ईसके कई अन्य कारण भी हैं. इसी को लेकर महिला संवाद यात्रा की तारीखों में बदलाव किया गया है. वही तेजस्वी यादव के 2000 यूनिट बिजली फ्री करने और महिलाओं को ₹2500 राशि देने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सत्ता में आने के लिए उनकी बौखलाहट को दिखा रहा है. नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया है.


किसी और राज्य में जितना काम नहीं हुआ उतना बिहार में महिलाओं के लिए काम किया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं थी.किसी भी चुनाव में महिलाओं का कोई भागीदारी नहीं रहता था.लेकिन नीतीश के राज में आज महिलाएं शिक्षाका, पुलिस अफसर, विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित मुखिया बन रही हैं.एनडीए कार्यकर्ता अभी से ही विधानसभा चुनाव की पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुड़ गए हैं.

15 जनवरी से पूरे बिहार में एनडीए का जिला सम्मेलन होगा.पश्चिम चंपारण से संभवत इसकी शुरुआत किए जाने की बात कही.वहीं उन्होंने एक देश एक चुनाव की भी तारीफ की उन्होंने कहा इससे समय बचेगा और पैसे के भी बचत होगी.शेखपुरा के पटेल चौक के समीप कैपिटल होटल पहुंचने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंगल गुरु मुखिया सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.

जिसके बाद में वहां चाय पीकर शेखपुरा नगर के जमालपुर पहुंचे जहां सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रंजन पिंकू महतो सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं संग भोजन की और पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई. वह उपेंद्र कुशवाहा की शेखपुरा में लगातार हो रही दौरा और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में एक नया राजनीतिक राग छेेड़ दिया.लोगों ने दबी जुबान यह कहना शुरू कर दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा की टीम शेखपुरा से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है.