
Barbigha:- गरीबों और मजलूमों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करने वाले संत गाडगे की 68वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद में स्थित धोबीघाट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धोबी समाज के जिला अध्यक्ष सनोज रजक ने किया.इस अवसर पर संत गोड़के के तैलीय चित्र पर सनोज रजक एवं समस्त समाज द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.

सनोज रजक द्वारा बताया गया की संत गाडगे जी महाराज का जन्म 23 फरवरी 1876 में महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बहुत ही निर्धन और गरीब परिवार में हुआ था.ये सामाजिक न्याय सुधार और स्वच्छता के महानायक थे.जिन्होंने गरीबों और दलितों के बीच अज्ञानता, अंधविश्वास और अस्वच्छता के उन्मूलन के लिए काम किया.गाडगे बाबा कहते हैं कि महान संत वह होता है जो गरीबों, कमजोरों, अनाथों और दिव्यांगों की सेवा करता है. संत गाडगे के द्वारा समाज में कई सारे आदर्श स्थापित किए गए.


उनका कहना था कि,भले ही तन पर कपड़ा कम पहनों,अगर थाली नहीं है तो हथेली पर खाओ, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाए.मौके पर तारो रजक , राजेश रजक , अनुज रजक , अनिल रजक , शिव कुमार रजक , महेंद्र रजक , सूरज कुमार , सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे.
