
Barbigha:-बुजुर्गों की सेवा ईश्वर की सेवा करने के समान माना गया है. घर के माता-पिता हो या समाज का कोई भी बुजुर्ग उनकी सेवा करने से लोगों को आयु, विद्या और यश में वृद्धि होती है.उक्त बातें हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ तथा समाजसेवी डॉ ऋषभ कुमार ने गुरुवार को इंदिरा वृद्धा आश्रम में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही.उनके द्वारा बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में संचालित इंदिरा वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

इस अवसर पर उनके साथ डॉ आनंद कुमार, समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह, विलास यादव, दीपू कुमार, धर्मराज कुमार, बंटी कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ ऋषभ कुमार ने कहा कि
बुज़ुर्गों की सेवा करने से परमात्मा की कृपा बनी रहती हैं.बुज़ुर्गों की सेवा करना मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म और कर्म है.इनके पास अच्छे और बुरे अनुभव होते हैं, जो युवा पीढ़ी के लिए बहुत मूल्यवान होते हैं.


उन्होंने वृद्धा आश्रम चलाने वाले समाजसेवी डॉ विनोद कुमार प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें साक्षात ईश्वर की सेवा करने का मौका मिला है.इस नेक काम के लिए भी धन्यवाद के पात्र हैं.वही डॉ आनंद ने कहा कि बुज़ुर्गों का होना घर में सबसे बड़ी बात और खुशी होती है.बुज़ुर्गों की सेवा करने से भगवान भी खुश होते हैं.

दोनों युवा डॉक्टर ने एक सुर में कहा कि वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों का हमेशा मुफ्त में समुचित इलाज करते रहेंगे.दोनों डॉक्टरों की इस घोषणा के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर खूब प्रशंसा किया.