
Sheikhpura:- अनियंत्रित वाहन चालक ने मैदान में खेल रहे किशोर को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार की संध्या शेखपुरा समाहरणालय के परेड ग्राउंड में घटित हुई. मृतक किशोर की पहचान नगर क्षेत्र के वीआईपी रोड निवासी संतोष साव के 13 वर्षीय पुत्र सक्षम कुमार के रूप में की गई है.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ परेड ग्राउंड में खेलने गया हुआ था. खेलने के दौरान एक स्कार्पियो चालक वाहन सीख रहा था.इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गया और किशोर को कुचल डाला.जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.आनन-फनन में इलाइज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.घटना की सूचना मिलने के बाद टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुट गए हैं.घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मौके से बाहर लेकर फरार हो गया.वहीं घटना के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में डर का माहौल है.

बताते चले की परेड ग्राउंड में संध्या को आसपास के बड़ी संख्या में रहने वाले आबादी के बच्चे खेलने पहुंचते हैं.ऐसे में वाहन सिखने वाले लगातार वाहन घूमाते रहते हैं.जिस कारण इस तरीके की घटना घटित होने का भय बना रहता है.स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए परेड ग्राउंड में वाहन सीखने पर पाबंदी लगाने की मांग की है.साथ ही कहां के घर हम लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे