
Barbigha:-बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के नाम से स्थापित महाविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चत्तर शिक्षा अभियान योजना से सांसद विवेक ठाकुर के प्रयास से 5 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई है. इस संबंध में नवादा के बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि यह राशि प्रधानमंत्री उच्चत्तर शिक्षा अभियान योजना द्वारा प्राथमिकता के आधार पर वैसे जिले अथवा महाविद्यालय को उपलब्ध कराए जाते हैं, जहाँ बाढ़ प्रभावित अथवा नीति आयोग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चयनित जिले शामिल किए जाते हैं.

यहां यह बताते चलें कि बिहार के 15 जिलों केे 15 महाविद्यालय का चयन किया गया, जिसमेें प्रत्येक काॅलेज को 5-5 करोड़ रूपए की राशि आवंटित की गई है.इस राशि से कॉलेज के वर्ग कक्ष एवं मल्टीपरपस हाॅल, पुस्तकालय का निर्माण होगा, जिसमें 3 करोड़ 50 लाख रुपए का खर्च आएगा.साथ ही साथ 25 लाख की लागत से एक स्मार्ट क्लास एवं 1 करोड़ 25 लाख की लागत से आई.सी.टी. लैब कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर का क्रय किया जाना है.साथ ही साथ आगे भी अन्य कार्यों हेतु महाविद्यालय से मांग प्राप्त होने पर अन्य कार्य भी कराये जा सकेंगे.


सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के इस सहयोग से कॉलेज के व्यवस्थित और सुदृढ़ होने में काफी सहायक होगा. सांसद ने कहा कि मैं इसके लिए बरबीघा की समस्त जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोटि-कोटि आभार एवं अभिनंदन करता हूँ. इस शानदार पहल के लिए सांसद विवेक ठाकुर का भाजपा नेता राजीव सिंह, संजीत प्रभाकर, गौतम कुमार, विपिन मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह सहित अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनका आभार प्रकट किया.
