
Barbigha:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेडिकल विंग “सेवा भारती” के द्वारा नव वर्ष की शुरुआत पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. सेवा भारती विंग के जिला अध्यक्ष सह बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आनंद कुमार के द्वारा यह शिविर लगाया गया.शिविर का आयोजन बरबीघा नगर क्षेत्र के गंगटी और शेखपुरा सदर प्रखंड के मनीऔरी गांव में किया गया.

शिविर में पहुंचने वाले मरीजों का नि:शुल्क शुगर, बीपी, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच करते हुए दवाई दी गई. इस दौरान डॉ आनंद कुमार ने लोगों को ठंड के मौसम में खुद को सुरक्षित रखने के लिए उपाय भी बताएं.उन्होंने लोगों से ठंड के मौसम में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि सेहत ठीक रखना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए.आप स्वस्थ हैं तो आपका जीवन खुशहाल है अन्यथा सब बेकार है.बीमारी के प्रति जागरूक नहीं होने से छोटी बीमारियां भी बड़ा रूप ले लेती हैं.


लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए लोगों को भी जागरूक करें.शिविर के दौरान गंगटी गाँव में 100 और मनीऔरी गाँव में 150 मरीज का नि:शुल्क इलाज किया गया.शिविर के दौरान मनिऔरी गांव में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद के द्वारा सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार को अंग वस्त्र देखकर स्वागत भी किया गया.
