निबंधन विभाग में जमीन का पेपरलेस होगा काम, बिहार दस्तावेज नवीस संघ ने किया विरोध…

Please Share On

 

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा



Sheikhpura:-जिले के बिहार दस्तावेज नवीस संघ द्वारा जमीन निबंधन का काम पेपरलेस होने का संगठन ने विरोध दर्ज कराया है. इस दौरान संगठन के अध्यक्ष दीनानाथ सिन्हा ने बताया है की अगर निबंधन विभाग में बिना कागज़ का काम शुरू हो गया तो कई लोग बेरोजगार हो जायेंगे यही नही कागज नही होने पर लोगों को भी फ़जीहत का सामना करना पड़ेगा. दीनानाथ सिन्हा ने कहां है की सरकार सभी जगहों पर पेपरलेस काम कर रही है सिर्फ जमीन का काम ही ऐसा है जो बिना पेपर के होने पर मुसीबत आ जायगी ऐसे में संगठन के अध्यक्ष ने कहा है

की अभी तो सिर्फ काला बिल्ला लगाकर सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है आने वाले मे समय में संगठन के वरीय अधिकारी के आहान पर आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जायगा अगर सरकार हमारी बात नही मानती है तो राज्य स्तर पर भी बिहार दस्तावेज नवीस संघ विरोध दर्ज करायगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है की अगर कागज़ के बिना काम शुरू हुआ तो क्या सच में मुसीबत और बढ़ेगी क्या लोग बेरोजगार हो जायेंगे.

बहरहाल आज के इस नए दौर में पेपरलेस प्रक्रिया का कितना समर्थन और कितना विरोध होता है देखना लाजमी होगा. क्या इस आंदोलन के बाद सरकार संगठन की बात को सुनकर अपना फैसला वापस लेगी बड़ा सवाल है.

Please Share On