साल के पहले शुक्रवार को लगा डीएम का जनता दरबार

Please Share On

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा 

SHEIKHPURA-साल के पहले शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से फरियादी एडीएम से मिलकर अपनी समस्या को सुनाया है.



जनता दरबार को लेकर जिले के तमाम वरीय अधिकारी जनता दरबार में मौजूद रहे और लोगों की समस्या को सुना. वर्ष के पहले शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार और ठंड के कारण फरियादियों की भीड़ कुछ काम देखी गई.

बताते चलें की आज की जनता दरबार में जमीनी विवाद, घरेलू विवाद समेत अन्य कई मामले आये थे जिसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारियो से फीडबैक लेकर एडीएम सियाराम सिंह ने संबंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया है. एडीएम ने सभी संबंधित अधिकारी को विवाद निपटाने के लिए आदेश दिया है. साथ ही अधिकारीयों ने पुराने मामले का भी फीडबैक लिया और उसे अबिलम्ब निष्पदित करने का निर्देश दिया है.

Please Share On