
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में शुक्रवार से 9 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन शुरू हो गया. इस आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं, जिससे धार्मिक वातावरण और भी पावन हो गया.यज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकलकर सकलदेव नगर मोहल्ला होते हुए थाना चौक के रास्ते वापस यह स्थल पर आकर ही समाप्त हुआ.

इस दौरान कलश यात्रा में शामिल महिलाएं जय श्री राम का नारा लगाती रही.इस संबंध में आयोजक विकाश कुमार, चंदन कुमार, पिंटू कुमार आदि ने बताया कि चित्रकूट धाम से पधारे संत मनमोहन शरण दास जी महाराज के द्वारा लोगों को राम कथा का श्रवण कराया जाएगा. कथा का आयोजन प्रत्येक दिन संध्या 3:00 बजे से लेकर 7:00 तक किया जाएगा.कथा के दौरान ही सीता राम विवाह महोत्सव का भी भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी.कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथावाचक के द्वारा


श्रीमद्भागवत कथा के महत्व और श्री राम कथा के आध्यात्मिक संदेश के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन और उनके आदर्शों को समझाते हुए कहा कि ये कथाएं हमें धर्म, सत्य, और कर्तव्य पालन का मार्ग दिखाती हैं.कथा वाचन के दौरान भजन और कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा.

वही आयोजक सतीश कुमार ने कहा इस प्रकार के आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों को अपने जीवन में धार्मिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देते हैं.