
Barbigha:-बरबीघा थाना क्षेत्र के राजौरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भयंकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें एक पक्ष से पीड़ित पप्पू पासवान ने बताया कि गांव के ही ओमप्रकाश पासवान और उसके परिवार से जमीन विवाद चल रहा है.

विवाद को लेकर ही गुरुवार की संध्या ओमप्रकाश पासवान, रवि कुमार रजनीश कुमार आदि ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर सभी लोग लाठी डंडा लेकर पप्पू पासवान के घर पर चढ़ गए.इसके बाद दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलने लगी. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से पप्पू पासवान, उसकी पत्नी रिंकी देवी, चाचा राम नगीना पासवान आदि घायल हो गए. जबकि दूसरे तरफ से भी ओमप्रकाश पासवान सहित तीन लोग घायल हुए.


ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद झगड़ा को शांत कराया गया. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया गया. उपचार के बाद दोनों पक्षों की ओर से बरबीघा थाना में गली गलौज और मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. दोषी पक्ष के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
