बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रहे आचार्य किशोर कुणाल साहब के लिए श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

Please Share On

Barbigha:- बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रहे आचार्य किशोर कुणाल साहब के लिए रविवार की दोपहर बरबीघा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. बरबीघा के होटल ग्रैंड के सभागार भवन में दोपहर 12:00 बजे आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा में काफी संख्या में क्षेत्र के बुद्धिजीवी और समाज सेवी लोग उपस्थित रहेंगे.

जानकारी देते हुए बरबीघा नगर परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल जी, एक विद्वान, धर्मशास्त्रों के गहन ज्ञाता, और बिहार के समाज सुधारकों में से एक, अपनी असाधारण विद्वता और समाज सेवा के लिए स्मरणीय हैं.वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी और पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे. उनके योगदान ने न केवल धार्मिक क्षेत्र में बल्कि समाज के वंचित वर्गों के उत्थान में भी गहरी छाप छोड़ी है.



उनकी विद्वता और प्रयासों के माध्यम से महावीर मंदिर ट्रस्ट ने स्वास्थ्य, शिक्षा, और धार्मिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए.आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन से भारतीय समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. यह क्षति न केवल धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सुधार और मानवीय सेवा के क्षेत्र में भी महसूस की जाएगी.

उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम प्रार्थना करेंगे कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. श्रद्धांजलि के माध्यम से उनके द्वारा समाज को दिए गए बहुमूल्य योगदान की चर्चा की जाएगी ताकि उनके विचारों एवं कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी प्रेरित रहें.

Please Share On