बंद कमरे में जलाया अलाव एक महिला समेत दो बच्चीयां बेहोस, दरवाजा तोड़कर बचाई गई जान…

Please Share On

(रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा):-जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीअंडा गांव में एक ही परिवार के तीन लोग देर रात घर में सोये थे और सोये-सोये तीन लोग बेहोस हो गए. इससे पहले की कुछ बड़ा हादसा हो जाता परिजनों की सूझ-बुझ से एक महिला और दो बच्चियों की जान बचाई गई. परिजनों ने बताया है की बढ़ते ठंड के कारण तीनो घर में सोये थे और सोये अवस्था में ही तीनो बेहोस हो गए. जिसे बेहोस महिला के देवर पारस मिस्त्री ने दरबाजा तोड़कर बाहर निकाला है.

घटना का कारण बताया जा रहा है की ठंड से बचने के लिए दरबाजा बंद कर घर के अंदर आग जलाया गया था जिसका गैस बाहर नही निकल पाया और तीनो बेहोस हो गए पारस मिस्त्री ने कहा है की तीनो को आनन-फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. इस घटना में बीरेंद्र मिस्त्री की पत्नी 50 वर्षीय उमन देवी और 16 वर्षीय पुत्री गुंजन कुमारी इसके अलावे चीकू मिस्त्री की 10 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी अचेतावस्था में मिली जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.



वहीं चिकित्स्कों ने तीनो को अब खतरे से बाहर बताया है. गौरतलब हो की एक तरफ ठंड कहर वरपा रही है लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहें है और यही अलाव उनके जीवन के लिए काल बन जा रहा है. जरूरत है की अलाव कभी भी बंद कमरे में न जलाएं इससे आपकी जान भी जा सकती है. ठंड में सावधानी वरते.

Please Share On